मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, केस दर्ज javed habib in problem now
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर केस दर्ज कर दिया गया है। अपने सैलून के लिए एक न्यूजपेपर को दिए विज्ञापन में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया। मालूम हो कि भारत के सुपर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब फिलहाल तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी के कोलकाता के एक सैलून ने एक ऐसा विज्ञापन छाप दिया जिसमें हिंदू देवी देवताओं को ब्यूटी पार्लर के अंदर अपनी ग्रूमिंग करवाते दिखाया गया है।
जावेद ने माफी मांगते हुए कहा है कि मैं पिछले 25 सालों से बिजनेस में हूं और मेरा धर्म सिर्फ कैंची है। मेरा पूरा काम फ्रेंचाइजी के माध्यम से चलता है और हमारे एक फ्रेंचाइजी ने बिना हमारी इजाजत के यह विज्ञापन दिया था।
लोगों की भावनाएं को आहत हुआ हैं, इसके लिए उन्हें बकायदा वीडियो बनाकर देश की जनता से माफी मांगी है।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: