Header Ads

ताज़ा खबर
recent

इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips




  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाकर रख दिया है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में अब तक साढ़े सात लाख से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस किसी सरफेस पर घंटों तक सक्रिय रह सकता है. सिर्फ एक ही ऐसी चीज है जिस पर यह वायरस ज्यादा देर नहीं टिक पाता.
  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस प्लास्टिक या स्टील के सरफेस पर तीन दिन से ज्यादा टिक सकता है. जबकि कागज पर कोरोना वायरस 24 घंटे तक जिंदा रह सकता है.
  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस तांबे की चीजों पर सबसे कम समय तक सक्रिय रह सकता है. तांबे से बनी चीजों पर वायरस को निष्क्रिय होने में सिर्फ 3 से 4 घंटे का समय लगता है.




  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    तकरीबन 46 मिनट के अंदर तांबे पर इसका आधे से ज्यादा असर कम हो जाता है. ऐसे में तांबे से बनी चीजों का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    1. कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल करना सही रहेगा. यदि ये चीजें कोरोना के कनेक्शन में आ भी जाती हैं तो तय समय में निष्क्रिय भी हो सकती हैं.
  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    2. घर या टॉयलेट के दरवाजों पर लगे हैंडल इस वक्त सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. टॉयलेट और मेन गेट पर यदि  हैंडल को सावधानी से इस्तेमाल किया जाए तो बेहतर होगा.

  • इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ
    3. वर्क फ्रॉम होम में भी आप ऑफिस की तरह अपने आस-पास पानी की बोतल रखते होंगे. ये बोतल प्लास्टिक या स्टील की बजाए तांबे की हो तो अच्छा  होगा.v

    No comments:

    Powered by Blogger.