Navratri 2022: मां दुर्गा की पूजा के समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना अधूरा रह जाएगा पूजन
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शूरू हो रही है. 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा के विविध रूपों की पूजा-आराधना करते हैं. लेकिन आपको पूजा करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए:
नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शूरू हो रही है. 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा के विविध रूपों की पूजा-आराधना करते हैं. लेकिन आपको पूजा करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. अधिकतर लोग नवरात्रि में घर पर कलश की स्थापना करते हैं, पर इसके लिए कलश को सही दिशा में प्रतिष्ठित करना बेहद आवश्यक है. कलश की स्थापना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसकी दिशा पूजा करने वाले व्यक्ति के मुख के एकदम सामने होनी चाहिए.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
मां दुर्गा की पूजा से पहले उनके आसन की स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करें, इसके लिए आब हिंदू पंचांग का सहारा ले सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि पूजा में घट स्थापना करने के लिए सिर्फ साफ मिट्टी का ही प्रयोग करें.
इस मिट्टी में साफ और पूरे जौ को बोएं और उसमें स्वच्छ पानी की बूंदे छिडके.
पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाला कलश मिट्टी का ही होना चाहिए, जिसमें जौ अच्छी तरह से उग सकें.
पूजा करते समय कलश पर लाल चुनरी अवश्य अर्पण करें.
पूजा के समय नारियल अवश्य चढाएं, क्योंकि यह भगवान गणेश का प्रतीक है, और ध्यान रखें कि इसका मुख आपकी ओर होना चाहिए.
पूजा के दौरान कलश के पास एक दीपक अवश्य जलाकर रखें.
अगर आपने अखंड ज्योति की स्थापना की है, तो इस बात का ध्यान रखें कि नौ दिनों तक यह ज्योति बुझनी नहीं चाहिए.
मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार के लिए जो भी चीजें आवश्यक है, उनका पूजा से पहले अवश्य प्रबंध करके रखें.
अगर आप पूरे नौ व्रत रख रहे हैं, तो देवी मां को लगाए भोग को अवश्य ग्रहण करें.
नवरात्रि के नौ दिन पूजा के समय मां दुर्गा की आरती अवश्य करें और उन्हें भोग जरूर लगाएं.
No comments: