पहले नफरत वाली फिल्म बनाई अब मोहब्बत दिखा रहे हो? अनुपम खेर ने दी रमजान की बधाई तो लोग करने लगे भद्दे कमेंट anupam kher
द कश्मीर फाइल्स में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर अनुपम खैर ने दी अपने फैंस को रमजान की बधाई। जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अब उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब से रिलीज हुई हैं विवादों मे धिरी दिख रही हैं। बता दे कि इस फिल्म को लेकर लोग दो पक्ष में बट गए हैं। एक पक्ष का कहना है कि फिल्म के जरिए देश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा हैं। लोगों में काफी ज्यादा आकोश हैं। कुछ लोग को द कश्मीर फाइल्स फिल्म बिल्कुल भी पंसद नहीं आ रही हैं।
इस फिल्म को लेकर कई लोगों में गुस्सा इस कदर हैं कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अनुपम खैर ने जब लोगों को अपने सोशल मीडिया हेंडल से जनता को रमजान की बधाई दी। यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होने अपने ट्विटर हेडल से लोगों को बधाई दी थी और अब कुछ लोग उन्हे ट्विटर पर काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: