प्रियंका चोपड़ा के विदेशी नाटक का ऐसा सीन हुआ लीक, जिसे देखने के लिए आपको कोना पकड़ना पड़ेगा
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर जीवंत बनाया है. अब वह विदेशी नाटकों में भी अहम भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में उनके American TV Show 'Quantico' के सेकेंड सेशन का एक वीडियो क्लिप लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए हुए है. यह वीडियो लव मेकिंग सीन का है. जिसमें प्रियंका Alex Parrish की भूमिका निभा रही हैं और Jake McLaughlin, Ryan Booth की. ये 1.05 मिनट का वीडियो क्लिप पूरी तरह से प्रेम प्रसंग करते हुए फिल्माया गया है.
यह पहली बार नहीं है कि एक लव मेकिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ हो. हाल ही में राधिका आप्टे के सेक्स सीन का वीडियो लीक होने के बाद वह वायरल हो गया था, जो फिल्म 'Parched' के लिये फिल्माया गया था.


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: