Header Ads

ताज़ा खबर
recent

अब 7 मिनट में डिलीट कर सकेंगे WhatsApp पर गलती से भेजा हुआ मैसेज





दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ महीनों से अपने नए फीचर की वजह से सुर्खियों में है। यह फीचर भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का है जिसके तहत सेंडर और रिसीवर दोनों तरफ के मैसेज डिलीट किए जा सकते हैं।


फीचर का नाम है, ‘Delete for EVERYONE’ कई बार हम किसी व्यक्ति को मैसेज भेजकर पछताते हैं, कि क्यों। कई बार हम गलत ग्रुप या गलत व्यक्ति को अपना मैसेज भेज देते हैं। पहले वो मैसेज आप अपने एंड से डिलीट कर सकते। सेंडर को भेजा गया मैसेज वैसे ही रह जाता था। पर अब आप अपने सेंड किए गए मैसेज कुछ सेकेंड के बाद से लेकर 7 मिनट तक के भीतर डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप Send मैसेज को डिलीट करने वाले फीचर पर कई महीनों से काम कर रहा था। अब ये फीचर इस हफ्ते से शुरू हो गया। लेकिन एक ध्यान रखने की बात है कि आपको इस फीचर का लाभ उठाने के लिए ऐप को अपडेट करना होगा।

यानी एंड्रॉयड के प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। सबसे पहले ऐप को ओपन कीजिए। जिसे आपने मैसेज Send किया है उसे ओपन कीजिए।

अब मैसेज को देर तक Tap करके उसे Select कीजिए। आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर तीन ऑप्शन आएंगे। पहला, DELETE FOR ME दूसरा, CANCEL और तीसरा ऑप्शन, DELETE FOR EVERYONE इसमें से तीसरे ऑप्शन को सलेक्ट कीजिए।

अब आपके सामने स्क्रीन पर मैसेज आएगा, You deleted this message आपका भेजा गया मैसेज अब रिसीवर और सेंडर दोनों एंड से डिलीट हो चुका है। आप चाहे तो पुराना मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं। पर ये केवल आपके लिए डिलीट होगा यहां मैसेज टैप करने पर दो ही ऑप्शन आते हैं।







पहला, CANCEL और दूसरा DELETE FOR ME. तो अब व्हाट्सऐप पर लोग आपसे पूछेंगे, अरे आपने अभी कौन सा मैसेज डिलीट कर दिया।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये उजाला न्यूज़ के साथ

No comments:

Powered by Blogger.