बिग बॉस 11 की विनर बनी शिल्पा शिंदे,हिना खान को हराकर जीते 50 लाख biggboss11 winner shilpa shindey
‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे सबसे विवादित रियलटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विनर बन चुकी हैं.उन्होंने टॉप 2 प्रतिभागियों में अपनी जगह बना ली थी.उनका मुकाबला टीवी की ही फेमस स्टार हिना खान से था जो कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा के नाम से घर-घर में फेमस हैं.हिना को हरा और शो की विनर बनने पर शिल्पा को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है.फिनाले इस समय लोनावला में जारी है जिसमें स्पेशल गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार भी पहुंचे हैं.
पुनीश-विकास ने टॉप 4 में बनाई थी जगह
फिनाले में हिना खान और शिल्पा शिंदे के अलावा विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा भी पहुंचे थे लेकिन दोनों रेस से बाहर हो गए.विकास शो के टॉप 3 में शामिल हो चुके थे लेकिन जब मेकर्स ने तीनों प्रतिभागियों को 6 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का आप्शन दिया तो विकास ने स्वीकार कर लिया.शायद वह हिना और शिल्पा की पॉपुलैरिटी से वाकिफ थे तभी उन्होंने यह कदम उठाया और फिनाले की रेस से बाहर हो गए.


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: