जिस ताज को अपनी नजरों में भरने के लिए दुनिया भर के सैलानी दौड़े-दौड़े आगरा चले आते हैं, उसी ताज महल के पश्चिमी दरवाजे से अंदर तक पहुंचने के लिए सभी को पैदल चलना पड़ता है, डेढ़ किलोमीटर की इस दूरी में अगर किसी को टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ जाए तो बस भगवान मालिक है, क्योंकि जिस ताज में रोज हजारों सैलानी आते हैं, उसके रास्ते में लोगों के इस्तेमाल के लिए एक भी टॉयलेट नहीं है।
ताजमहल देखने आएं तो सू सू घर से करके आएं ! no-toilet-in-taj-mahal
Reviewed by
Ujala News
on
13:37
Rating:
5
No comments: