Header Ads

ताज़ा खबर
recent

साइबर अटैक टीम ऐसे उड़ा रही ATM से करोडों, बैंक हुए सतर्क, किए लाखों कार्ड बलॉक 60-k-atm-block-in-kanpur-keep-cash



एसबीआई एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की लगी लंबी कतार

देश भर के करीब 32 लाख एटीएम/डेबिट कार्ड पर साइबर अटैक हुआ है। यानी हैकर्स किसी के भी एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं। एक प्राइवेट बैंक के ग्राहकों के एटीएम से करोड़ों रुपये निकाले भी जा चुके हैं। एहतियातन बैंक अपने ग्राहकों के एटीएम ब्लॉक कर रहे हैं। अकेले कानपुर शहर में अलग-अलग बैंकों के करीब 60 हजार एटीएम कार्ड ब्लॉक भी किए जा चुके हैं। दीपावली जैसा बड़ा त्योहार नजदीक है। लोग इसी समय बंपर खरीददारी करते हैं। ऐसे में आपको एटीएम कार्ड धोखा दे सकते हैं इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था रखें। अगर आपका एटीएम कार्ड काम करना बंद कर देगा तो 15 दिन बाद ही दोबारा चालू होगा। 
एसबीआई ने अपने छह लाख एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। ब्लॉक किए गए एटीएम कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। खतरे की गंभीरता को देखते हुए अन्य बैंकें भी कार्ड ब्लाक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि चीन के हैकर्स ऐसा कर रहे हैं। जिन खाताधारकों का कार्ड ब्लॉक नहीं हुआ है वे अपना पिन बदलते रहें। 

मैनुअल काम के लिए बैंकों के पास स्टाफ कम है। यदि व्यापक पैमाने पर एटीएम कार्ड ब्लॉक हुए और बैंकों में पैसा निकालने वालों की भीड़ लगी तो समस्या खड़ी हो जाएगी। अगर आपका एटीएम कार्ड काम करना बंद कर दे तो तत्काल इसकी सूचना अपनी बैंक शाखा में दें। प्रबंधक के नाम एप्लीकेशन लिखें। यह सूचना संबंधित बैंक के मुख्यालय में भेजी जाएगी। इसके बाद मुख्यालय ग्राहक के पते पर नया एटीएम कार्ड जारी करेगा और संबंधित बैंक की शाखा में पिन नंबर भेजेगा। एटीएम कार्ड घर आने पर ग्राहक बैंक शाखा से पिन ले सकेगा। इसमें कम से कम 15 दिन का समय लग सकता है।

No comments:

Powered by Blogger.