Header Ads

ताज़ा खबर
recent

भारतीय ने 60 करोड़ खर्च कर खरीदी पसंदीदा नंबर प्‍लेट world dubai based indian businessman spent-60-crore-for-number-plate-for-his-car


दुबई। आपने कारों के लिए तो लोगों की दीवानगी के बारे में सुना होगा लेकिन इन कारों की नंबर प्‍लेट्स को लेकर भी लोगों में क्रैज कम नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है दुबई में जहां एक भारतीय मूल के कारोबारी ने केवल नंबर प्‍लेट के लिए ही 60 करोड़ खर्च कर दिए।
जी हां, यह सच है, दुबई में भारतीय मूल के कारोबारी बलविंदर साहनी अपनी रॉल्‍स रॉयस कार के लिए अपना फेवरेट नंबर चाहते थे। साहनी ने इस प्‍लेट के लिए जितनी कीमत दी है उतने में वो 15 से ज्‍यादा रॉल्‍स रॉयस कार खरीद सकते थे।


खबरों के अनुसार साहनी ने डी5 लिखी नंबर प्‍लेट के लिए हुई नीलामी के दौरान सबसे ज्‍यादा 3.3 करोड दिरहम यानी 60 करोड़ रुपए की बोली लगाई और इसे प्राप्‍त कर लिया। यही नहीं साहनी ने एक और नंबर प्‍लेट के लिए 18 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
यूनिक नंबरों के शौकीन है साहनी
आरएसजी इंटरनेशनल के मालिक बलविंदर साहनी को यूनिक नंबर कलेक्‍ट करने का शौक है। उन्‍हें यहां अबु सबा के नाम से भी जाना जाता है। उनका कारोबार यूएई के अलावा भारत और अमेरिका में भी है। साहनी के पास इस तरह की कई विशिष्‍ट नंबर प्‍लेट्स हैं।
वो बताते हैं कि 9 नंबर उनके लिए भाग्‍यशाली है, इस बार उन्‍होंने जो प्‍लेट की बोली लगाई है उसमें अंग्रेजी वर्णमाला का डी चौथे नंबर पर आता है और इसमें 5 लिखा है जिसका कुल 9 होता है। उन्‍होंने कहा कि इस नंबर के लिए मैं कितनी भी दौलत खर्च कर सकता था।

No comments:

Powered by Blogger.