इस क्रिकेटर की शादी में परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी sachin tendulkar and ambani family at this cricketer wedding
27 दिसंबर को हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) के सीजन में मुंबई इंडियंस के स्टार रहे क्रुणाल अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से 27 दिसंबर को शादी कर ली है. दोनों की शादी मुंबई के जुहू के जेडब्लू मैरियट होटल में हुई. जहां कई क्रिकेटर्स पहुंचे थे. इस शादी में सबसे खास रही पूरा अंबानी परिवार की उपस्थिति. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के रिसेप्शन में भी पूरा अंबानी परिवार नहीं पहुंचा था. लेकिन क्रुणाल की शादी पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों के साथ पहुंचे.
क्रुणाल और हार्दिक आईपीएल में अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. गौरतलब है कि विराट और अनुष्का का रिसेप्शन मुंबई में 26 दिसंबर को हुआ. यहां अंबानी परिवार से नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी पहुंचे थे.
हार्दिक पांड्या ने पूरे अंबानी परिवार का स्वागत किया. क्रुणाल पांड्या लंबे समय से पंखुड़ी शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे. बता दें कि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी करते हैं और दाहिने हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं, क्रुणाल पांड्या स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. इन दोनों भाई मुंबई इंडियंस की टीम में थे और आईपीएल सीजन-10 में जमकर धमाल मचाया था.
पंखुड़ी सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आई थी, जब वह आईपीएल-10 के सीजन में विजयी ट्रॉफी के साथ नजर आई थीं. पंखुड़ी की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में चर्चा शुरू हो गई थी. इसके बाद क्रुणाल ने कहा था कि, ''वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं और वक्त आने पर वह दोनों शादी कर लेंगे.''
शादी में महानायक अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर इरफान पठान, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, जयदेव उनादकट सहित दूसरे साथी खिलाड़ी भी पहुंचे. शादी से पहले मेंहदी फंक्शन हुआ था, जिसमें पांड्या भाईयों ने जमकर डांस किया था.





'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: