Viral: ‘पद्मावत’ padmaavat movie से पहले सख्त मिजाज वाली पुलिस बनीं दीपिका, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर
दीपिका ने एक एड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका पुलिस की वर्दी में एक सख्त मिजाज वाली पुलिस लग रही हैं. कुछ महीने पहले पुलिस की वर्दी में एक तस्वीर रणवीर सिंह की भी आई थी.
पुलिस की वर्दी में आईं दीपिका नजर
‘पद्मावत’ की रिलीज से पहले दीपिका एक पुलिस वाली के गेट अप में नजर आ रही हैं. दरअसल, दीपिका ने एक एड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो कड़क मिजाज वाली पुलिस के लुक में नजर आ रही हैं.
पुलिस की वर्दी में रणवीर भी आए थे नजर
कुछ महीने पहले रणवीर सिंह की भी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि वो खाकी वर्दी में थे और दीपिका यहां सफेद वर्दी में हैं. दरअसल, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में काम कर रहे हैं और उसी का पोस्टर कुछ महीने पहले रिलीज किया गया था जिसमें रणवीर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
IMAX 3D की पहली हिंदी फिल्म होगी ‘पद्मावत’
‘पद्मावत’ से जुड़ी अब एक और खबर ये आ रही है कि इस फिल्म के मेकर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर इसके वेरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया है. इस फिल्म को पहली बार भारत और दुनिया के अलग देशों में 2D, 3D और IMAX 3D में रिलीज किया जाएगा. ये देश की पहली ऐसी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज की जाएगी. मेकर्स ने फिल्म के नए टाइटल ‘पद्मावत’ के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: