'गली-गली में...' पर मोनी रॉय बिखेर रही हैं जलवा, KGF का गाना रिलीज mouni roy new song
एक समय इस गाने पर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोनम ने डांस किया था अब इस पर मोनी रॉय अपना जलवा बिखेरने रही हैं.
आमतौर पर आने वाले रीमिक्स गानों से यह गाना आपको काफी अलग लगने वाला है. क्योंकि इसमें पुराने गाने की बीट्स को कम ही छेड़ा गया है. इसके साथ ही इस गाने में जो नया पीस जोड़ा गया है. वह पुराने गाने के साथ काफी स्मूदली मैश हो रहा है. यह गाना कन्नड़ सुपर स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' में है. आप भी देखिए 'गली गली में...' पर थिरकते यश और मोनी रॉय का टशन...
इस गाने को रि कंपोज किया है तनिष्क बागची ने वहीं इसमें आवाज दी है नेहा कक्कड़ ने. नेहा ने इस गाने में अपनी आवाज को कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स भी किए हैं. जिसके चलते गाने में ज्यादा ही कशिश महसूस हो रही है.
बता दें कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक है यश, जिनकी फिल्म 'केजीएफ' जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की तुलना बाहुबली से की जा रही है.
बता दें कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक है यश, जिनकी फिल्म 'केजीएफ' जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की तुलना बाहुबली से की जा रही है.

कन्नड़ की सबसे महंगी फिल्म 'केजीएफ' पेश करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एए फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है. इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है.
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, यश ने कहा, 'हर इंसान में अच्छी और बुरी दोनों साइड्स होती हैं. इस फ़िल्म में एक जबरदस्त डायलॉग भी हैं, 'दुनिया सिर्फ दो किस्म के लोगों को याद रखती है, पहला जो डर पैदा करता है और दूसरा जो डर मिटाता है, इसने दोनों किया है.' मेरा करैक्टर ऐसा है. यह करैक्टर उतना सिम्पल नहीं है, इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. बहुत लेयर्स हैं. हर फिल्म की स्टोरी में वही होता है न, उसको जिस तरीके से आप बताते हैं वह अलग होता हैं.'

यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया जाएगा. इनमें से पहला भाग का शीर्षक 'केजीएफ चैप्टर 1' होगा जो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: