एक ही फिल्म से रातोंरात स्टार बना था ये एक्टर, मौत पर फूट-फूटकर रोए थे सलमान खान salman cried for this actor
एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे आज ही के दिन 14 साल पहले इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे.
नई दिल्ली : 90 के दशक में सलमान खान के साथ लगभग हर फिल्म में एक एक्टर नजर आता था. बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रहे एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे
आज ही के दिन 14 साल पहले इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे. लक्ष्मीकांत बेर्डे के निधन पर सलमान खान फूट-फूटकर रो पड़े थे. 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले लक्ष्मीकांत को फिल्म 'धूम धड़ाका' ने रातों-रात स्टार बना दिया था.
90 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडियन के रोल में नजर आने वाले एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे 2004 में 16 दिसंबर को पंचतत्व में विलीन हो गए थे. मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे लक्ष्मीकांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. लक्ष्मीकांत ने सलमान खान की कई फिल्मों में कभी दोस्त का तो कभी उनकी फैमिली के नौकर का रोल प्ले किया. सलमान और उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया.

फिल्म मैंने प्यार किया से किया बॉलीवुड डेब्यू
लक्ष्मीकांत ने 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था. बॉलीवुड में लक्ष्मीकांत की '100 डेज', 'हम आपके हैं कौन' और 'साजन' जैसी फिल्में काफी हिट रही थीं. हिंदी और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस रूही बेर्डे से लक्ष्मीकांत ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हैं. रूही ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उनके साथ काम किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. साल 2004 में गुर्दे की बीमारी के चलते लक्ष्मीकांत काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए.
लक्ष्मीकांत ने 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था. बॉलीवुड में लक्ष्मीकांत की '100 डेज', 'हम आपके हैं कौन' और 'साजन' जैसी फिल्में काफी हिट रही थीं. हिंदी और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस रूही बेर्डे से लक्ष्मीकांत ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हैं. रूही ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उनके साथ काम किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. साल 2004 में गुर्दे की बीमारी के चलते लक्ष्मीकांत काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: