अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था लेकिन इस फोटो में एक मिस्टिरियस बच्चे के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है. amitabh
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की एक थ्रोबैक तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा थी. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उनसे पूछा जा रहा था कि इस वायरल तस्वीर में वो किसे गोद में उठाए हुए हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में अमिताभ कुछ बच्चों के साथ खड़े थे. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में उनके आस पास कई बच्चे दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उन्होंने अपनी गोद में भी एक बच्चे को उठा रखा है.
इस तस्वीर के वायरल होते ही ट्विटर यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया कि इतने बच्चों के बीच, आखिर किस बच्चे को उन्होंने अपने हाथ में उठा रखा है. इसी तस्वीर में नन्हीं सी करिश्मा कपूर भी खड़ी नजर आ रही हैं. अमिताभ ने इन सवालों का जवाब दिया तो सभी हैरान रह गए.
लोगों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए अमिताभ ने आखिर बता ही दिया कि ये बच्ची बॉलीवुड की एक फेमस स्टार है. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैं. उम्मीद के बरअक्स अमिताभ की गोद में उनका कोई बेटा या बेटी नहीं थी बल्कि ये थीं नन्हीं करीना कपूर खान थीं.
करीना कपूर की ये प्यारी सी तस्वीर और अमिताभ बच्चन का स्नेह इंटरनेट पर सबका दिल जीत रहा है. आपको बता दें कि करीना कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. करीना और अमिताभ ने एक साथ कभी खुशी कभी गम' जैसी यादगार फिल्म में दिखाइ दिए थे.
 


 EF
EF
 
 'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips  इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
 इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
  जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: