कैलाश खेर करने जा रहे हैं 10, 11 और 12 अप्रैल को वर्जुअल कॉन्सर्ट, आशा भोंसले से लेकर पंकज उधास तक सब करेंगे परफॉर्म virtual concert
नई दिल्ली: 'संगीत सेतु' ने शीर्ष भारतीय संगीत कलाकारों द्वारा एक वर्जुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट की सीरीज की घोषणा की गई है. जैसे ही देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन संगीत के महारथियों ने एकता का संदेश देने के लिए दीपक, मोमबत्तियां और फ्लैशलाइट जलाने के तुरंत के बाद ISRA के संगीत कलाकार आगे आए और 'संगीता सेतु' की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.
कैलाश खेर जो इस प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा- ''माननीय प्रधान मंत्री और कोरोनावायरस से लड़ने वाली टीम से प्रेरित - ISRA भारत और पीएम की पहल पर लोगों के समर्थन में सामने आया है. लताजी और हमारे वरिष्ठ कलाकारों के आशीर्वाद के साथ, हम 10, 11 और 12 अप्रैल को तीन डिजिटल संगीत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं. इन समारोहों में प्रदर्शन करने वाले कलाकार हैं -
ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म
आशा भोंसले, एसपी बालासुब्रमण्यम, केजे यसुदास, उदित नारायण, अनूप जलोटा, पंकज उधास, कविता कृष्णमूर्ति, सुदेश भोसले, सुरेश वाडकर, तलत अजीज, अलका याग्निक, कुमार शानू, हरिहरन, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सलीम मर्चेंट, शान, कैलाश खेर.
आशा भोंसले, एसपी बालासुब्रमण्यम, केजे यसुदास, उदित नारायण, अनूप जलोटा, पंकज उधास, कविता कृष्णमूर्ति, सुदेश भोसले, सुरेश वाडकर, तलत अजीज, अलका याग्निक, कुमार शानू, हरिहरन, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सलीम मर्चेंट, शान, कैलाश खेर.
10, 11 और 12 अप्रैल को शाम 7.30 से 9 बजे के बीच संगीत कार्यक्रम होंगे. दर्शक पीएम केयर फंड को दान कर सकेंगे. प्रत्येक संगीत कार्यक्रम और भुगतान गेटवे के लिए कलाकारों की लाइनअप की घोषणा बाद में की जाएगी.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: