ऋषि कपूर के निधन के बाद वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा ये लड़का कौन है?
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक युवक के साथ हैं और ये लड़का उन्हें एक गाना सुना रहा है.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक युवक के साथ हैं और ये लड़का उन्हें एक गाना सुना रहा है. गाना ऋषि कपूर की ही एक फिल्म दीवाना का है. इस गाने के खत्म होने बाद अभिनेता उसे आर्शीवाद देते हुए भी नजर आते हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जाहिर है लोगों के मन में ये जिज्ञासा होगी कि आखिर ये लड़का कौन है, जिसे ऋषि कपूर इतने प्यार से ढेर सारा आर्शीवाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा लड़का कौन है.
ये धीरज कुमार सानू हैं. धीरज मैक्स हॉस्पिटल साकेत में हॉस्पिटल असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं. 2 फरवरी 2020 को ऋषि कपूर इलाज के लिए यहां एडमिट थे, तब 21 साल के इस युवक को उनसे मिलने का मौका मिला. धीरज अपने पसंदीदा अभिनेता से मिले और उनकी फिल्म का गाना भी गाया.
धीरज का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर गिनती के सबस्क्राइबर हैं लेकिन आज इनका वीडियो वायरल होने के बाद इनके वीडियो को पोस्ट करके कई लोगों ने अपने सबस्क्राइबर जरुर बढ़ा लिए हैं.
धीरज ने12वीं तक पढ़ाई की है और सिंगर बनना चाहते थे. जब ऋषि कपूर अस्पताल में एडमिट थे, तो धीरज ने आई वी में उनकी फिल्म का गाना गया. वैसे धीरज का नाम धीरज कुमार है, लेकिन चूंकि वह कुमार सानू के फैन हैं, इसलिए अपना नाम धीरज कुमार सानू लिखते हैं.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: