Rishi Kapoor के निधन के बाद पत्नी Neetu Kapoor ने शेयर किया फोटो, लिखा दिल को छू जाने वाला पोस्ट
ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने जो बात लिखी वह पढ़कर उनके हर फैन का दिल भर आएगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.
इस पोस्ट में ऋषि कपूर की एक मुस्कराती तस्वीर भी शेयर की गई है. जिसके साथ नोट में लिखा है, ''हमारे प्यारे ऋषि कपूर आज सुबह 8.45 पर इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वह लास्ट तक सभी को एंटरटेन करते रहते थे. वह इन 2 सालों में बीमारी से लड़ते हुए भी खुश रहते थे. उनका फोकस सिर्फ परिवार, दोस्त, खाना और फिल्मों में था. जो भी उनसे मिलता वो ये देखकर चौंक जाते थे कि कैसे ऋषि ने बीमारी से खुद को कभी निराश नहीं होने दिया.''
इसके आगे नीतू ने जो बात लिखी वह पढ़कर उनके हर फैन का दिल भर आएगा. नीतू ने लिखा है, ''फैन्स द्वारा मिले प्यार से वह काफी खुश होते थे. वह चाहते थे कि जब वह इस दुनिया से जाएं तो उनके फैन्स उन्हें उनकी स्माइल से याद करें आंसू से नहीं.''
इसके आगे लॉकडाउन पर नीतू ने लिखा, ''इस वक्त दुनिया में जो परेशानी चल रही इस वजह से काफी प्रतिबंध होंगे और पब्लिक में ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हम सभी फैन्स और परिवार से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी नियमों का पालन करें.''
आपको बता दें कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में हुआ. श्मशान घाट के बाहर और भीतर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान भी रखा गया. हालांकि रिद्धिमा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: