Amitabh Bachchan ने डिलीट किया Rishi Kapoor वाला ट्वीट, लोग ढूंढ रहे इस सवाल का जवाब
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की सबसे पहले जानकारी देने वाले अमिताभ बच्चन ने अब अपना ट्वीट अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने आखिर ऐसा क्यों किया, इस सवाल का जवाब लोग सोशल मीडिया पर ढूंढ रहे हैं.

बता दें, अमिताभ बच्चन ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा था कि ऋषि कपूर नहीं रहे. अमिताभ ने यह भी कहा था कि ऋषि के जाने बाद वह टूट गए हैं.

अब अमिताभ बच्चन के ट्विटर वॉल पर आखिरी ट्वीट इरफान खान से जुड़ी दिख रही है. आखिर अमिताभ ने ऋषि कपूर वाले ट्वीट को डिलीट क्यों किया यह सवाल लोगों को के मन में बार-बार उठ रही है, क्योंकि अमिताभ के ट्वीट करने के तुरंत बाद ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऋषि कपूर के निधन को लेकर ट्वीट कर चुके हैं.

बता दें, ऋषि कपूर 67 साल के थे. उनकी अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण बुधवार सुबह उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था.
Amitabh Bachchan ने डिलीट किया Rishi Kapoor वाला ट्वीट, लोग ढूंढ रहे इस सवाल का जवाब


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: