4 साल के बच्चे ने बेहोश पड़ी मां के iPhone से किया SIRI का इस्तेमाल और बचा ली उनकी जान siri saved life
लंदन में एक 4 साल के बच्चे की सूझ-बूझ ने उसकी दम तोड़ती मां को बचा लिया. बच्चे की मां घर में बैठ कर कुछ काम कर रही थी कि अचानक वो ज़मीन पर गिर पड़ी. बेहोश होने से पहले उसने अपने iPhone को अनलॉक कर दिया. बच्चे ने अपनी मां का फ़ोन उठाया और जल्दी से SIRI का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से बच्चा लंदन का इमरजेंसी नम्बर डायल कर पाया.

लंदन पुलिस के एक ऑफ़िसर ने बताया कि बच्चे ने जैसे ही अपने घर का पता बताया, उन्हें सिर्फ़ 13 मिनट का वक़्त लगा वहां पहुंचने में. तुरंत महिला को First Aid दी गई और पास के अस्पताल में पहुंचा दिया गया, जहां इलाज के बाद उस महिला की हालत में सुधार आया है और एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल जाएगी.
लंदन पुलिस ने बच्चे की बहादुरी और समझदारी को दुनिया में बताने के लिए उसका ऑडियो टेप भी जारी किया है, जिसमें उसकी मासूम आवाज़ आप सुन सकते हैं.
4 साल के इस मासूम ने बड़ी समझदारी से अपनी मां को बचा लिया. शाबाश लिटिल चैम्प.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: