ऋतिक ने जन्मदिन पर फैंस को दिया स्पेशल गिफ्ट, लेकर आएंगे ‘कृष 4’
ऋतिक रोशन के 44वें जन्मदिन पर उनके पिता राकेश रोशन ने की ‘कृष 4’ की घोषणा
ऋतिक रोशन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक तरफ जहां ऋतिक को उनके बर्थडे पर बधाइयां मिल रही है वहीं उन्होंने फैंस को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. ऋतिक की ब्लॉकबस्टर हिट ‘कृष’ सीरीज के चौथे पार्ट की घोषणा आज कर दी गई.
इस बात की घोषणा उनके पिता राकेश रोशन ने अपने ट्विटर पर की. राकेश ने ट्वीट करके लिखा, “कृष 4’ के ऑफिशियल रिलीज डे के लिए आज का दिन सबसे अच्छा है. क्रिसमस 2020 में ये फिल्म रिलीज की जाएगी. ऋतिक के जन्मदिन पर आप सभी के लिए ये खास तोहफा है. हैप्पी बर्थडे ऋतिक.”
आपको बता दें कि ऋतिक फिलहाल मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म पर काम कर रहे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब ऋतिक किसी बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे.
बात करें ‘कृष 4’ की तो दर्शक इसकी घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म के साथ अब फैंस अपने चहेते सुपरहीरो को एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन पैक्ड अवतार में देख सकेंगे.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: