Header Ads

ताज़ा खबर
recent

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावत’ से हटाया बैन ban removed from padmaavat movie


संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज होने में मात्र सात दिन रह गए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के साथ आम जनता भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. फिल्म में एक्टर्स के कॉस्ट्यूम से लेकर टेक्नीकल चीजें हर बात का खास ध्यान रखा गया हैं.

राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में फिल्म को पूरी तरह बैन कर दिया हैं. उत्तेर प्रदेश सरकार ने भी फिल्म पर पाबंदी लगाई थी लेकिन बाद में उन्होंने इस पर बैन हटा लिया. ऐसे में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई कि इन राज्यों में भी फिल्म रिलीज की जाए. अब खबर आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों से बैन हटाने का आदेश जारी किया हैं.
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.

No comments:

Powered by Blogger.