मशहूर सिंगर के पिता का दावा- हर रोज मिलने आती है बेटी की आत्मा this-area-of-delhi-is-really-scared-suddenly-comes-in-front-of-the-car-scary-shadows
साल 2011, जुलाई में शराब की लत की वजह से वाइनहाउस का निधन हो गया था।
दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस के पिता मिच का कहना है कि उनकी बेटी का आत्मा रोजाना उनसे मिलने आती है। शराब की लत की वजह से साल 2011 की जुलाई में वाइनहाउस का निधन हो गया था। उनके पिता मिच ने ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ से कहा, “तीन वर्ष बाद मैं सोच रहा था कि वह किसी दिन किसी रूप में मेरे पास वापस आएगी और वह आई। शारीरिक रूप से नहीं, लेकिन आत्मा के रूप में।”
उन्होंने कहा, “उसकी आत्मा आती है और मेरे बिस्तर पर बैठती है और अपने उसी खूबसूरत चेहरे के साथ दिखती है और वह मुझे देखती है, मैं कहता हूं, ‘तुम ठीक हो?’ क्योंकि मैं उसे परेशान देखता हूं, लेकिन मैं उसे अपने आसपास महसूस करता हूं।”

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: