रणवीर सिंह के नाम रहा साल 2018, टॉप 4 में जगह बनाने में नाकाम रहे बॉलीवुड के खान bollywood top actors
रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. 'सिंबा' साल 2018 की तीसरी हायर ग्रोसर फिल्म बन गई है.
नई दिल्ली : साल 2019 की शुरुआत से ही एक्टर रणवीर सिंह खबरों में छाए हुए हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. 'सिंबा' साल 2018 की तीसरी हायर ग्रोसर फिल्म बन गई है. फिल्म ने दो हफ्ते में 190 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 2018 की टॉप 4 ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में रणवीर सिंह की दो फिल्में शामिल हुई हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के तीनों खान अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने साल 2018 की टॉप ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' टॉप पर, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'पद्मावत' दूसरे, रणवीर सिंह की 'सिंबा' तीसरे और रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 2.0 ने चौथे नंबर पर कब्जा किया है.
इस तरह की लिस्ट साल 2006 में भी देखने को मिली थी जब ऋतिक रोशन की फिल्म धूम 2 ने पहले, संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई और ऋतिक रोशन की ही दूसरी फिल्म कृष ने तीसरे नंबर पर जगह बनाते हुए टॉप थ्री की पोजिशन पर खांस के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी थी.
पिछले पांच सालों से रहा तीनों खान का कब्जा
साल 2017 में जहां सलमान खान का कब्जा नंबर पर बना रहा तो वहीं साल 2016 में आमिर खान की दंगल ने उन्हें बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बनाया. साल 2015 में सलमान खान ने बजरंगी भाई जान बनकर बॉक्स ऑफिस पर पूरे 302 करोड़ की कमाई करते हुए बाजी मारी. साल 2014 में बॉलीवुड के तीनों खान टॉप तीन की लिस्ट में कब्जा जमाए रहे. साल 2013 भी आमिर खान और शाहरुख खान के नाम रहा जहां आमिर की धूम 3 ने पूरे 284 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने भी 227 करोड़ की कमाई की.
साल 2017 में जहां सलमान खान का कब्जा नंबर पर बना रहा तो वहीं साल 2016 में आमिर खान की दंगल ने उन्हें बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बनाया. साल 2015 में सलमान खान ने बजरंगी भाई जान बनकर बॉक्स ऑफिस पर पूरे 302 करोड़ की कमाई करते हुए बाजी मारी. साल 2014 में बॉलीवुड के तीनों खान टॉप तीन की लिस्ट में कब्जा जमाए रहे. साल 2013 भी आमिर खान और शाहरुख खान के नाम रहा जहां आमिर की धूम 3 ने पूरे 284 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने भी 227 करोड़ की कमाई की.


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: