सैमसंग पहली कंपनी नहीं, कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स मार्केट में आते ही हुए हैं फ़्लॉप there-are-many-companies-who-shuts-their-products
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की बैटरी में अचानक विस्फोट से कंपनी को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था. इस फैसले से दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी को काफ़ी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि यह घटना सिर्फ़ सैमसंग से साथ ही घटी है, इससे पहले भी कई स्थापित कंपनियों को अपने उत्पादों पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों और उनके उत्पादों के बारे में बताने जा रहे हैं.
गूगल लाइवली
आज के समय में गूगल न सिर्फ़ एक बड़ी कंपनी है, बल्कि यह अपने आप में एक दुनिया है. कंपनी ने जुलाई 2008 में एक थ्री डी ऐप की शुरुआत की, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन दोस्तों से संपर्क कर सकता था. हालांकि, स्पेस और ख़राब यूजर एक्पीरियंस के कारण इसे बंद करना पड़ा.

न्यू कोक
1985 में पेप्सी की बढ़ती लोकप्रियता का मुक़ाबला करने के लिए कोक ने अपने लंबे समय से लोकप्रिय पेय में ही उलटफेर करने की ठान ली. मार्केट सर्वे किए बिना ही उसने 'न्यू कोक' को बाज़ार में उतार दिया, जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया. मजबूरन, कंपनी को 'कोक क्लासिक' के नाम से कोक को बाज़ार में लाना पड़ा.

फेसबुक होम
एंड्रॉयड फ़ोन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए फेसबुक होम की सुविधा दी. शुरुआत में लोगों ने इसे पसंद किया, मगर ज़्यादा डाटा यूज़ और जल्दी बैटरी ख़त्म होने के कारण इसे बंद करना पड़ा.

हार्ले डेविडसन क्लोन
हार्ले डेविडसन एक ऐसी बाइक है, जो आज़ादी का अहसास दिलाती है. खुली सड़कों पर घूमने वालों के लिए इससे बेहतर कोई और गाड़ी नहीं हो सकती. लेकिन कंपनी ने 2000 में इसकी कई क्लोन बाजार में उतारे थे. कंपनी के इस कदम का लोगों ने बिल्कुल ही स्वागत नहीं किया.

माइक्रोसाफ़्ट ज़ून
Apple का मुक़ाबला करने के लिए माइक्रोसाफ़्ट 2006 में 'ज़ून' के नाम से एक उत्पाद लाया. इसके लिए दावे तो बहुत किए गए. लेकिन इसका डिज़ाइन इतना बुरा था कि लोगों ने उसे नकार दिया. भाई ऐपल तो ऐपल है ना!

कॉलगेट फ़्रोज़ेन फ़ूड
दांत चमकाने वाली कंपनी कॉलगेट फ़्रोजन फ़ूड या जमे हुए भोजन के व्यापार में उतरने की सोची. फ़िर क्या, ख़रीददार परेशान हो गए कि वे कॉलगेट खरीदें या फ़िर कालगेट फ़्रोज़ेन फ़ूड.

फ़ोर्ड ऐडसेल
विफ़लता का नाम फ़ोर्ड ऐडसेल है. 1957 में मशहूर कंपनी फोर्ड ने 'फ़ोर्ड ऐडसेल' के नाम से कार पेश की थी, मगर उस समय दुनिया वित्तीय संकट से गुज़र रही थी. अब होना क्या था, इसकी विफलता से दूसरी कंपनियों ने सीख ली.


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: