इस ऑफिस में लड़कियों को रोज़ अपने बॉस को Kiss करना पड़ता है, और आपको सबसे बड़ा पापी अपना बॉस लगता था! it-is-customary-in-this-Chinese-office-female-employees-to-kiss-boss
दुनिया में आधे लोग सुबह उठते ही जिस चीज़ को सबसे पहले गाली देते हैं, वो है उनकी नौकरी. अच्छी होते हुए भी, वो बुरी लगने लगती है और ऐसा टाइम भी आता है, जब आदमी सोचता है कि काश आज किसी तरह उसे ऑफिस ना जाना पड़े. लेकिन ऑफिस के लिए लोगों की नफरत, इस ऑफिस की लड़कियों से कोई मुक़ाबला नहीं कर सकती.
चाइना में एक ऐसी कंपनी है, जहां काम करने वाली हर लड़की को रोज़ अपने बॉस को किस करना पड़ता है. ये इस ऑफिस के नियम है कि हर सुबह लड़कियां अपने बॉस को एक-एक कर के किस करें, ताकि उनके बीच तालमेल बेहतर बना रहे.
ये कंपनी शराब की भट्टी बेचने का काम करती है और यहां के मालिक का कहना है कि उसने बाहर देशों में देखा था कि लोग अगर इस तरह से किस करते हैं, तो वो बेहतर काम कर पाते हैं. एक बॉस और उसके सबओर्डिनेट्स का रिलेशन मछली-पानी की तरह होना चाहिए.
Company requires female staff to kiss boss, claims it enhances corporate culture and unites team bit.ly/2dDiVhF
People's Daily, China की खबर के मुताबिक़, इस ऑफिस में महिला कर्मचारियों को रोज़ किस करने के आदेश दिए गए हैं. इस कंपनी में 90 पपरसेंट महिलाएं ही काम करती हैं. इस बेतुके फरमान को वैसे तो सभी ने मान लिया है, बस दो एम्प्लॉयीज ने इसका पालन करने से इंकार कर दिया है, ऐसा कहना है कंपनी के मालिक का.



'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: