IND Vs WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम का एलान, पोलार्ड को मिली कमान
India vs West Indies: वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ दिसंबर में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम का पहले ही एलान हो चुका है.
वेस्टइंडीज ने अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की है. भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों में ही कीरोन पोलार्ड कप्तानी करेंगे. वहीं, टी-20 सीरीज में निकोलस पूरन उपकप्तान और वनडे में शाई होप के पास उपकप्तान की जिम्मेदारी होगी. वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ दिसंबर में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखने का फैसला किया जो हाल ही में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे. आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज अपने दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ करेगा, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर को हैदराबाद में होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी-20 होगा और तीसरा मैच 11 दिसंबर को मुंबई में होना है.
इसके बाद दोनों टीमें चेन्नई (15 दिसंबर), विजाग (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में तीन वनडे मैचों में भिड़ेंगी. कोच फिल सिमंस ने कहा कि हमारे पास हर फॉर्मेट में तीन मैच हैं, इसलिए हम प्रत्येक स्क्वॉड को भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देना चाहते थे.
सिमंस ने आगे कहा कि अफगानिस्तान के लिए कोई असम्मान नहीं है, लेकिन भारत का सामना करना एक अधिक कठिन सीरीज होगी, खासकर वनडे में. मुझे विश्वास है कि हम ताकत से आगे बढ़ेंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पहले ही एलान हो चुका है.
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है-
वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान) सुनील अंबरीश, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, अल्जारी जोसेफ, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर.
टी-20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, देनेश रामदीन, कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स, कीमो पॉल.
 

 
 'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips  इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
 इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
  जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: