कोरोना: रैपिड टेस्टिंग पर क्यों है कन्फ्यूजन? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
रैपिड टेस्ट लक्षण आने के 7 दिन बाद ही सही नतीजे दे सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. ऐसा इसीलिए है क्योंकि रैपिड टेस्टिंग के नतीजों में वेरिएशन बहुत ज्यादा मिल रहा है. इस बीच ICMR ने रैपिड टेस्टिंग पर बुधवार तक रोक लगा दी है.
इस पर एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, "रैपिड टेस्ट लक्षण आने के 7 दिन बाद ही सही नतीजे दे सकता है. अगर रैपिड टेस्ट हर जगह इस्तेमाल किया गया तो गलत नतीजे आ सकते हैं. इसीलिए केवल ऐसे मरीजों का रैपिड टेस्ट करें, जिनमें लक्षण को 7 दिन हो चुके हैं."
उन्होंने आगे बताया, "अगर किसी का रैपिड टेस्ट नेगेटिव आए तो ठीक लेकिन पॉजिटिव आए तो कंफर्म करने के लिए RT-PCR करना चाहिए. रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल हॉटस्पॉट इलाके में करें. जिन लोगों में आशंका हो, वहां टेस्ट करें."


'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: