बिग बी और सलमान खान को पसंद आया मिथुन चक्रवर्ती के बेटे Namashi Chakraborty के फिल्म का पोस्टर
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) की पहली फिल्म 'बैड बॉय' (Bad Boy) का पोस्टर जारी.
नई दिल्ली: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) की पहली फिल्म 'बैड बॉय' (Bad Boy) का पोस्टर जारी होने के बाद से ही यह चर्चा में बना हुआ है. 23 मई यानी शनिवार को सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'बैड बॉय' का पोस्टर रिलीज किया. जिसमें प्रमुख भूमिका में अभिनेत्री अमरीन कुरैशी और नमाशी चक्रवर्ती हैं. फिल्म राज कुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है. ट्वीट कर सलमान खान ने लिखा, ' नमाशी आपको बैड बॉय के लिए बहुत शुभकामनाएं, पोस्टर लाजवाब है.'
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के बधाई का सिलसिला यही नहीं रुका. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर 'बैड बॉय' के स्टार कास्ट को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'मिथुन दा के छोटे बेटे नमशी की पहली फिल्म, सभी को शुभकामनाएं.' इस फिल्म को साजिद कुरैशी, धवल जयंतीलाल गदा और अक्षय जयंतीलाल गदा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
फिल्म में संगीतकार हिमेश रेशमिया ने संगीत दिआ है. वही कथित तौर पर फिल्म इस साल दीवाली में रिलीज किया जाना है.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: