इस आदमी ने अपनी 13 बीवियों को कर दिया है एक साथ Pregnant, बन सकता है विश्व रिकॉर्ड 13-wives-all-pregnant-at-the-same-time
भारत में लोग परिवार नियोजन के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं और इस आदमी ने फैमिली प्लानिंग की बिल्कुल वाट ही लगा डाली है. दरअसल, इस आदमी की 13 बीवियां हैं और सभी एक साथ Pregnant हैं. इस आदमी की सभी बीवियां एक ही छत के नीचे रहती हैं.
ये आदमी नाइजीरिया का रहने वाला है और इसकी अपनी Pregnant बीवियों के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नाइजीरिया का क़ानून आदमियों को एक से ज़्यादा विवाह करने की इजाज़त देता है. हैरानी की बात तो ये है कि सभी बीवियों में आपस में बहुत प्यार है और ये एक-दूसरे का ख़याल भी रखती हैं.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस आदमी ने 13 बीवियों को एक-साथ Pregnant कर के एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है. इस आदमी की सभी बीवियों की Pregnancy में तीन से पांच हफ्ते का ही अंतर है.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: