Header Ads

ताज़ा खबर
recent

राष्ट्रगान के इस अनोखे वर्ज़न से हिन्द-पाक की दूरियों को मिटाने का सन्देश लेकर आये हैं ज़ीशान बागेवाड़ी India-Pakistan-National-Anthem-By-Zeshan-Bagewadi


उरी हमलों का बदला लेने के लिए हिंदुस्तान ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी अड्डों को सीमा पार कर नष्ट किया, जिसके बाद से ही दोनों ही देशों के रिश्तों में दूरियां और भी बढ़ गई. अख़बारों और न्यूज़ चैनलों ने इसे भारत-पाक के बीच एक और युद्ध की आहट बता डाला. सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों की बहार आ गई, जो दूसरे के देश को नीचा दिखाने में लग गए. इन सब से दूर, सात समंदर पार एक ऐसा भी शख्स था, जो इन दूरियों को मिटाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है. अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के ज़ीशान बागेवाड़ी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रगान के ज़रिये ये दिखाने की कोशिश की है कि अलग-अलग राष्ट्र होने के बावजूद दोनों एक हैं.
प्रेम और शांति के उनके इस सन्देश को हम आपके लिए लायें हैं, तो दूरियों को मिटाते हुए इस वीडियो पर लाइक, कमेंट और शेयर करें.

No comments:

Powered by Blogger.