ख़राब सड़क और महंगे मेंटेनेंस के चलते सचिन से मिली BMW कार लौटाएंगी, ओलम्पिक स्टार दीपा कर्माकर Dipa-Karmakar-to-return-her-BMW
रियो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन कर सभी देशवासियों का दिल जीत लेने वाली दीपा कर्माकर ने इनाम के तौर पर मिली बीएमडब्ल्यू कार लौटाने का फैसला किया है. सचिन तेंदुलकर ने 30 लाख रुपये की ये कार दीपा को सौंपी थी.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दीपा ने ये कहकर कार लौटाने का फैसला किया है कि त्रिपुरा के उनके गृहनगर अगरतला में न तो इस कार के लायक सड़कें हैं और न ही कोई सर्विस सेंटर है. परिवार इसका खर्च भी उठाने की हालत में नहीं है.

दीपा के अलावा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधू और कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को भी ऐसी ही कार सौंपी गई थी. दीपा के कोच बिंशेश्वर नंदी ने बताया कि ये कार महंगी है और इसका मेंटीनेंट भी आसान नहीं है.
दीपा और उनके परिजन अगरतला की संकरी और टूटी सड़कों पर इस महंगी कार को मेंटेन कर पाने में असमर्थ हैं. अखबार के मुताबिक, इसीलिए दीपा और परिवार ने ये फैसला लिया है. परिवार वाले ये कार इसके असली मालिक वी चामुंडेश्वरनाथ को सौंप देंगे, जो हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिशन के अध्यक्ष भी हैं

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: