611 रुपए में गोएयर का हवाई टिकट, पर इन शर्तों के साथ go-air-11th-anniversary-airlines-offers-fares-starting-at-rs-611
गोएयर ने अपनी 11वीं सालगिरह के मौके पर ऑफर पेश किया है।
वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर ने अपनी सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट का ऑफर पेश किया है। गो एयर अपनी 11वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है, जिसके मौके पर कंपनी ने डोमेस्टिक रूट्स पर 611 रुपए की शुरुआती कीमत का फ्लाइट टिकट ऑफर पेश किया है। इसके तहत ग्राहक दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, पुणे, कोलकाता और गोआ जैसी जगहों पर यात्रा कर सकेंगे।
कंपनी ने 611 रुपए की शुरुआती फ्लाइट टिकट के आलावा कंपनी ने कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी रखे हैं। जैसे हर 11वां ग्राहक एक मुफ्त टिकट जीतेगा, प्रत्येक 111वें ग्राहक को सभी Lemon Tree Hotel में रुकने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1111 वें ग्राहक को रिटर्न टिकट व होटल में 2 रात 3 दिन का मुफ्त स्टे जीतने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही चुनिंदा 11 लकी ग्राहकों को Guess वॉच मिलेगी।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: