पिता-नाबालिग बेटे पर केस दर्ज, 9 साल की जुड़वा बहनों का एक साल तक बलात्कार करने का आरोप hyderabad-twins-allegedly-raped-by-neighbour-and-his-son-for-a-year
हैदराबाद के मैलरदेवपल्ली इलाके में एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे ने नौ साल की जुड़वा बहनों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। मैलरदेवपल्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर दर्ज की गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जफर और उसके 16 वर्षीय बेटे ने अपने पड़ोस में रहने वाली जुड़वा बहनों के साथ पिछले एक साल में कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। पीड़िताओं के परिवार का एक सदस्य इस अपराध में दोनों की मदद करता था। जुड़वा बहनों ने कथित यौन उत्पीड़न के बारे में अपने परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य को बताया, जिसने बाल अधिकार के लिए काम करने वाले शहर के एक एनजीओ को इस बारे में बताया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: