Header Ads

ताज़ा खबर
recent

विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए दो गैर-जमानती वारंट, कहा- उनका भारत लौटने का इरादा नहीं delhi-court-issued-two-non-bailable-warrants-against-vijay-mallya


विजय माल्या। (फाइल फोटो)

दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को विजय माल्या के खिलाफ दो गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं। पहला वारंट फेरा के उल्लंघन के एक मामले में सम्मनों की कथित तौर पर तामील न करने पर जारी किया गया है, वहीं दूसरा 2012 में चेक बाउंस को लेकर दायर डीआईएएल की एक याचिका पर जारी किया गया है। माल्या के खिलाफ वारंट जारी करते हुए कोर्ट ने कहा, ‘माल्या का यह दावा गलत और प्रक्रिया का दुरूपयोग करने वाला है कि वह भारत लौटना चाहते हैं लेकिन उनका पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया है। माल्या में देश के कानून के प्रति सम्मान की कमी है और उनका भारत लौटने का कोई इरादा नहीं है।’

No comments:

Powered by Blogger.