लाजवाब वीडियो: जब रजत शर्मा ने केजरीवाल की निकाली हेकड़ी, तालियों से गूंज उठा पूरा हॉल rajat sharma ne nikali kejriwal ki hekdi
वीडियो डेस्क. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हमेशा ही अपने बेतुके बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है. बेतुके ब्यान देने के मामले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को भी पीछे छोड़ चुके है. अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगते रहे है की वो अपने स्वार्थ और सुविधा के हिसाब से राजनीती करते है.

अरविन्द केजरीवाल के बड़बोलेपन पर किसी राजनेता ने नहीं बल्कि एक बेहद ही समान्नित पत्रकार ने करारा प्रहार किया है. पत्रकारिता की दुनिया में रजत शर्मा का नाम एक बेहद ही ईमानदार पत्रकार के रूप में लिया जाता है. रजत शर्मा ने एक स्टूडेंट ग्रुप के कार्यक्रम ई-समिट 2017 में केजरीवाल के बारे में कुछ ऐसा कहा की हॉल में में जमकर तालियां बजी और हंसी से पूरा हॉल गूंज उठा. रजत शर्मा ने केजरीवाल की राजनीती की किस तरह पोल खोल कर रख दी अगले पेज पर वीडियो में देखिये….
पर वीडियो में देखिये रजत शर्मा ने कैसे केजरीवाल की गन्दी राजनीती की खोली पोल, हॉल में बजी जमकर तालियां…..
रजत शर्मा ने कैसे लगाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जमकर क्लास देखिये….

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: