रोहतक के सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की तबियत बिगड़ी ramrahim baba ki jail me tabiyat bigdi
रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने तबियत खराब होने की शिकायत की है. दोपहर करीब 2:30 बजे 5 डॉक्टरों की टीम ने जेल में जाकर राम रहीम की जांच की.
नई दिल्ली: रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने तबियत खराब होने की शिकायत की है. दोपहर करीब 2:30 बजे 5 डॉक्टरों की टीम ने जेल में जाकर राम रहीम की जांच की. राम रहीम ने बीपी और बेचैनी की शिकायत की थी. राम रहीम की जांच कल सुबह भी की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर राम रहीम को रोहतक पीजीआई में भी भर्ती कराया जा सकता है.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: