Header Ads

ताज़ा खबर
recent

अभिनेत्री दिया मिर्जा का खुलासा - इस वजह से पीरियड के दौरान नहीं करती सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल diya mirza no sanitary pad usage



बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा को भारत की ओर से सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है. हाल ही उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा किया. अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने उन सभी चीजों का इस्तेमाल बंद कर दिया है जो पर्यावरण को क्षति पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि वह पीरियड के दौरान सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल नहीं करती. अभिनेत्री ने इसके पीछे एक खास वजह का भी जिक्र किया.


दिया ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना एक जरूरत है लेकिन यह जानने के बाद कि इनसे पर्यावरण को नुकसान होता है, उन्होंने इनका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में स्त्रियों की स्वास्थ सुरक्षा के लिए उपलब्ध सैनिटरी नैपकीन और डाइपर बहुत बड़े पैमाने पर पर्यावरण और वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं इसलिए मैं अपने मासिक धर्म के दिनों में सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना बंद कर चुकी हूं.

अभिनेत्री ने कहा, "एक ऐक्टर होने के नाते मेरा यह कहना बहुत बड़ी बात है क्योंकि हम सैनिटरी नैपकिन का प्रचार भी करते हैं. मुझे जब भी कभी सैनिटरी नैपकिन के प्रचार के लिए कोई ऑफर आता भी है तो मैं साफ तौर पर इनकार कर देती हूं.'

दिया ने आगे कहा कि 'अब मैंने सैनिटरी नैपकिन की जगह बॉयोडीग्रेडेबल नैपकिन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है जो कि 100 प्रतिशत प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाला उत्पाद है. हमारे देश में सदियों से महिलाएं मासिक धर्म के दिनों में कॉटन का उपयोग करती थीं, लेकिन अब नई तकनीक की वजह से ऐसी चीजें आ गई हैं जो पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाए.'

No comments:

Powered by Blogger.