Header Ads

ताज़ा खबर
recent

हार्दिक पटेल ने बताया, बीजेपी ने EVM में गड़बड़ी के लिए कौन सा वक्त मुकर्रर किया है! hardik patel

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर फिर से आरोप लगाए हैं.


पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि गुजरात चुनाव में सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. तस्वीर साभार: ट्विटर @HardikPatel_
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर फिर से आरोप लगाए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हार्दिक पटेल ने शनिवार को आरोप लगाया कि चुनाव परिणाम आने में दो दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में गड़बड़ी शुरू कर देगी. उन्होंन सारे एग्जिट पोल को गलत बताया और कहा कि गुजरात में बीजेपी हार रही है. इस हार को जीत में बदलने के लिए शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में गड़बड़ी कराएगी. 18 दिसंबर को गुजरात की 182 और हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे आएंगे.
वोटिंग में वीवीपीएटी (VVPAT) तकनीक के प्रयोग पर भी हार्दिक पटेल ने सवाल उठाए. कहा, 'प्राथमिक स्तर पर वीवीपैट का प्रयोग क्यों किया गया? जिससे बेहतर मतगणना हो सके और किसी तरह की गलती से बचा जा सके. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का पक्ष मुझे समझ नहीं आता.'
हार्दिक पटेल ने कहा, 'मेरा मानना है कि एग्जिट पोल एक बार फिर से गलत साबित होगा. अगर ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हुई तो बीजेपी का चुनाव हारना तय है. मुझे ईवीएम की विश्वसनीयता पर सौ फीसदी संदेह है.'

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है बीजेपी, चुनाव हार रही हैं बीजेपी, EVM में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 सीट बीजेपी को मिल रही है.
Hardik Patel
अगले ट्वीट में हार्दिक ने लिखा, 'गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है बीजेपी का पतन EVM में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी,ताकि कोई प्रश्न ना उठाए'
मालूम हो कि विभिन्न न्यूज चैनलों की ओर से कराए गए एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को 110-120 और कांग्रेस को 65-70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. हिमाचल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान भी है.

गुजरात कांग्रेस सचिव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि 18 दिसंबर को मतगणना के दौरान कम से कम 25 फीसदी VVPAT पर्चियों को ईवीएम से क्रॉस वेरिफाइ किया जाए. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे मतगणना में दखल नहीं दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस रवैये पर भी हार्दिक पटेल नाराज हैं.
Hardik Patel
हार्दिक को मिला कांग्रेस का साथ
हार्दिक पटेल की ओर से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात में पार्टी के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, 'अगर किसी भी प्रकार का संदेह है तो उसे हल किया जाना चाहिए. लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि चुनाव में पक्षपात न हो.'

No comments:

Powered by Blogger.