Header Ads

ताज़ा खबर
recent

IND vs SA: फिर टूटा अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीत का सपना, पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज हारा भारत


India vs South Africa Test: 287 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन लंच से ठीक पहले वो भी 47 रन बनाकर आउट हो गए।



भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा - दूसरा टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका

335 (113.5) & 258 (91.3)
vs

भारत

307 (92.1) & 151 (50.2)
मैच खत्म ( Day 5 - दूसरा टेस्ट )
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनो से हराया
s
India vs South Africa 2nd Test :  दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को भारत को 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मेजबान टीम ने चौथी पारी में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 50.2 ओवरों में 151 रनों पर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन रोहित शर्मा ने बनाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 28 रनों का योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रनों की योगदान दिया। भारत के सिर्फ यही चार बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंच पाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले नगिडी ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनके अलावा कागिसो रबादा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

No comments:

Powered by Blogger.