सचिन की बेटी को फोन पर किया प्रपोज, दी किडनैपिंग की धमकी, पहुंचा सलाखों के पीछे sarah tendulkar ko pareshan karne wala jail me
सारा ने इस मामले की बांद्रा पुलिस थाने में रिपार्ट दर्ज कराई थी.
मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल सारा को एक शख्स बार बार फोन करके परेशान कर रहा था. फोन करने वाले शख्स का दावा था कि वह सारा से प्यार करता है और उनसे शादी करना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार इस बारे में सारा की ओर से पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देवकुमार मैती नाम का शख्स उन्हें फोन करके बार बार परेशान कर रहा है.
कहा जा रहा है कि उसने सचिन के घर पर करीब 20 फोन कॉल्स किए. इसके अलावा उसने सारा को किडनेप करने की धमकी भी दी. सारा की रिपोर्ट के अनुसार, यह शख्स उन्हें फोन पर शादी के लिए प्रपोज भी किया करता था. सचिन तेंदुलकर के परिवार ने बांद्रा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. सारा की इस लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मामले की जांच और फोन टावर के लोकेशन ट्रैक कर पता लगाया कि फोन करने वाला शख्स मुंबई से नहीं है. सारा को फोन करने वाला शख्स पश्चिम बंगाल से है. रविवार को उसे ईस्ट मेदिनापुर के महिसाडोल इलाके से पकड़ लिया गया.

सारा को फोन करने वाले इस आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के देवकुमार मैती के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस ने इसे कोलकाता पुलिस के सहयोग से पकड़ा है. अब मुंबई पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए मुंबई ला रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवकुमार मैती पेशे से एक आर्टिस्ट है. पुलिस पूछताछ में देवकुमार ने दावा किया है कि वह सारा से 'प्यार' करता है. वह सार से शादी करना चाहता है. देवकुमार ने पूछताछ में स्वीकारा कि उसने सबसे पहले सारा को टीवी पर मैच के दौरान देखा था, तब से ही वह उनसे प्यार करने लगा.
आरोपी ने पुलिस हिरासत में ही बताया कि कुछ महीने पहले वह मुंबई आया था. तभी उसे कहीं से सचिन के घर का नंबर मिला. इसके बाद वह सारा को फोन कर के परेशान करने लगा.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: