अगर आप सर्दियों में बना रहे है घूमने का प्लान , तो न भूले इन खूबसूरत जगहों पर जाना winter vacation ghoomney ki jagah in india

अगर आप सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो न भूले दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जाना ! जी हाँ , वैसे तो भारत की सुंदरता पूरे विश्व में विख्यात है दुनिया भर से लोग भारत यहां की संस्कृति और यहां के इतिहास को जानने आते हैं लेकिन हमारे देश में इतनी जगहें घूमने की हैं कि हम भारतीयों ने भी इसका कुछ हिस्सा ही देखा होगा।
लेकिन दक्षिण भारत की खूबसूरत कुछ ऐसी जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां एक बार तो हर किसी को जाना चाहिए।
दक्षिण भारतीय शहरों के प्राकृतिक सौंदर्य की बात कही जाए तो उसमे रामेश्वरम का ज़िक्र बेशक होगा। साथ ही साथ यह चारधामों में से एक तीर्थ धाम भी है, एक ऐसा सौंदर्य जिसे देख आप खुद को यहां ठहरने से रोक नहीं पाएंगे।
आपको बता दे कि रामेश्वरम हिन्दुओं के चार धामों में से एक है। इसके अलावा यहां स्थापित शिवलिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। उत्तर भारत में काशी की जितनी मान्यता है, उतनी ही मान्यता दक्षिण में रामेश्वरम की है।
केरल के कोल्लम जिले में स्थित, तेंमला देश में सबसे पहले योजनाबद्ध पारिस्थितिक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय है।

No comments: