सीएम उद्धव ठाकरे ने की कैबिनेट की पहली बैठक, छत्रपति शिवाजी महाराज के किले के संवर्धन के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर CM Uddhav Thackrey
किसानों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के लिए चालू सभी योजनाओं का ब्यौरा दें. किसानों की समस्या गंभीर है, कोई छिटपुट घोषणा नहीं करना चाहता.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को लेकर मुख्य सचिव से जानकारी मांगी गई है. एक-दो दिन में किसानों को लेकर एलान किया जाएगा. वहीं इस बैठक में ये फैसला किया गया कि रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज के किले का संवर्धन होगा. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ वे सभी छह मंत्री मौजूद थे जिन्होंने आज शपथ ली.
किसानों पर छिटपुट एलान नहीं करना चाहता- उद्धव ठाकरे
वहीं किसानों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के लिए चालू सभी योजनाओं का ब्यौरा दें. किसानों की समस्या गंभीर है, कोई छिटपुट घोषणा नहीं करना चाहता. जनता को यकीन दिलाना चाहते हैं कि अच्छी सरकार देंगे इसलिए आशीर्वाद चाहिए. राज्य में कहीं भी डर का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा. ये सरकार आम लोगों की सरकार है.
सेक्युलर शब्द पर अटके फिर ये बोले
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जब सीएम ठाकरे से ये पूछा गया कि आपके लिए सेक्युलर शब्द का मतलब क्या है तो वे भड़क गए. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं क्यों जानूं, आप बताइये सेक्युलर शब्द का मतलब क्या है?'' इसी दौरान एनसीपी नेता छगन भुजबल ने माहौल को संभाला. छगन भुजबल ने बीच में टोकते हुए कहा कि संविधान में इसका जिक्र है. छगन भुजबल का ये जवाब सुनकर उद्धव ठाकरे ने उनकी हां में हां मिलाते हुआ कहा कि जो संविधान में लिखा है, वही सेक्युलर का मतलब है.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: