घर से भागकर लव मैरिज की, कोई काम नहीं मिला तो बन गये 'बंटी बबली' bunti aur babli
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फरुखाबाद के रहने वाले अंशु कटियार ने घर से भागकर लव मैरिज की. उसके बाद वह और उसकी पत्नी बरेली आ गए और किराए पर कमरा लेकर रहने लगे.
बरेली: यूपी के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि ये गिरोह शादी समारोह में मेहमान बनकर जाता था और वहां से गाड़ियों को चोरी करने की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फरुखाबाद के रहने वाले अंशु कटियार ने घर से भागकर लव मैरिज की. उसे बाद वह और उसकी पत्नी बरेली आ गए और किराए पर कमरा लेकर रहने लगे. जब लड़के को रोजगार के लिए कोई काम नहीं मिला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. पति-पत्नी दोनों मिलकर शादी समारोह में खड़ी बाइक को चोरी करने लगे. शादी समारोह में किसी को शक ना हो उसके लिए ये लोग शादी में बनठन कर जाते.
मौका देखकर ये लोग मास्टर चाबी से बाइक के लॉक को खोलकर बाइक चोरी कर फरार हो जाते. पुलिस ने शातिर ''बंटी बबली'' की इस जोड़ी के पास से 10 चोरी की बाइक और 15 बाइकों के पेपर सहित तमाम मास्टर चाबी और लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है दोनों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: