Header Ads

ताज़ा खबर
recent

टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी और उनकी पत्‍नी पर जानलेवा हमला, FIR दर्ज Attack on arnab Goswami



टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी और उनकी पत्‍नी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया ये घटना बुधवार रात 2 बजे हुई।



न्यूज चैनल के एडिटर पर हमला / मुंबई में अर्नब गोस्वामी पर दो लोगों ने हमला करने की कोशिश की, स्याही भी फेंकी; शिकायत दर्ज




 मुंबई, एएनआइ। टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी और उनकी पत्‍नी पर 22 अप्रैल की रात 2 बजे कुछ अज्ञात व्‍यक्तियों ने हमलाकर दिया। ये हमला उस समय हुआ जब दोनों स्‍टूडियों से घर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर दी गयी है। हालांकि इस हमले में दोनों के किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है। अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्‍टेशन पर आइपीसी की धारा 341 और 504 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।

  • ***. रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर हमला मुंबई के गणपतराव कदम मार्ग पर उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर किया गया
  • ***. हमलावरों ने पहले उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की, जब कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने कार पर स्याही फेंक दी

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ और एंकर अर्नब गोस्वामी पर मुंबई में बुधवार देर रात दो लोगों ने हमला करने की कोशिश की। जब वे इसमें नाकाम रहे तो कार पर स्याही फेंक दी। घटना के वक्त उनकी पत्नी समिया गोस्वामी भी साथ थीं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमला गणपतराव कदम मार्ग पर उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर किया गया। अर्नब कार ड्राइव कर रहे थे। शिकायत के मुताबिक, हमलावर अर्नब की गाड़ी के आगे आए। कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की। जब वे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने कार पर स्याही फेंक दी।
हमले की जानकारी अर्नब ने एक वीडियो जारी कर दी
हमले की जानकारी को लेकर न्यूज चैनल का ट्वीट
एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफा दे चुके हैं अर्नब
अर्नब गोस्वामी ने हाल ही में एक लाइव शो के दौरान ही एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से त्यागपत्र दे दिया था। अर्नब ने अपने इस्तीफे के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के गिरते हुए मूल्यों को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था, "एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने व्यक्तिगत पूर्वग्रहों के लिए नैतिकता से समझौता किया है। वह काफी लंबे वक्त से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं, लेकिन अब यह मात्र कुछ लोगों का समूह है, जिनमें फेक खबरों को फेक कहने का दम नहीं है।'
बता दें की अर्नब गोस्‍वामी ने हाल ही में लाइव टीवी पर एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया से इस्‍तीफा दिया था जिसकी काफी दिनों तक चर्चा भी हुयी थी इसके बाद छत्‍तीसगढ के रायपुर जिला पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर अर्नब के खिलाफ दो शिकायतें भी दर्ज की हैं 

No comments:

Powered by Blogger.