LIVE: विराट-रहाणे के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, भारत का स्कोर 400 पार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है।
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने खबर लिखे जाने तक खेल के दूसरे दिन 3 विकेट पर 436 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं तो रहाणे ने अपना 150 रन पूरा कर लिया है और दोनों क्रीज पर डटे हुए हैं।
तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे भारत का पहला विकेट 26 रन पर ही गिर गया। भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को स्पिनर जीतन पटेल ने अपनी गेंद पर चकमा देते हुए कैच आउट करवाया। विजय ने सिर्फ 10 रन बनाए। दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गंभीर ने थोड़ा निराश जरूर किया। हालांकि उन्होंने 29 रनों की अच्छी पारी खेली और बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। पुजारा को सैंटनर ने 41 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: