Header Ads

ताज़ा खबर
recent

छठ पूजा के चलते राजधानी के इन सड़कों पर लग सकता है जाम, निकलने से पहले जान लें वो मार्ग chhath-pooja-can-effect-many-routes-in-delhi




राजधानी में विभिन्न घाटों पर छह नवंबर की शाम से सात नवंबर की सुबह तक छठ पूजा शुरू हो रही है। छह नंबर की शाम को भारी संख्या में श्रृद्धालु विभिन्न घाटों पर आएंगे। दिल्ली पुलिस की संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने लोगों को सलाह दी है कि लोग यमुना के किनारे आने से बचे।


छठ पूजा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं  के घाटों पर आने की संभावना है। संयुक्त पुलिस आयुक्तगरिमा भटनागर के अनुसार छठ पूजा पूर्वी व उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में श्मशान घाट विपरीत सुरघाट, वजीराबाद के पूर्वी घाट, नानकसर गुरद्वारा केपीछे, घाट गरही मांडू, सोनिया विहार और चौहान पट्टी के सारे घाट, आईटीओ यमुना नदी के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र, रेनीवेल शकरपुर और आईपी इस्टेट, पुस्ता ठोकर नंबर 11 बैंक एंक्लेव के सामने,कोंडली केनाल न्यू अशोक नगर, दक्षिण, सेंट्रल, नार्थ व नई दिल्ली में कुदेशिया घाट, यमुना घाट, श्याम घाट, रामघाट, काली घाट, हाथी घाट, इंडिया गेट, दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में आगरा कैनाल-बदरपुर, 4ए डीडीए पार्क कालकाजी, श्रीराम चौक के पास शिव घाट, विश्वकर्मा घाट, लोहिया पुल, उत्तर-पश्चिमी व बाहरी दिल्ली में भलस्वा लेक, बवाना कैनाल, हैदरपुर कनाल बवाना रोड, हैदर कनाल बादली और सेक्टर 15 रोहिणी के बीच, हैदरपुर कनाल लोहे वाला पुल और बी ब्लॉक शालीमार बाग से प्रेमबाड़ी पुल रिंग रोड, हैदरपुर कनाल केशवपुरम,  गंदा नाला पुलिया पश्चिम विहार, हिंदू विहार प्रेम नगर, शिव मंदिर इंदर एंक्लेव सुल्तानपुरी, डीडीए पार्क सेक्टर 10 नरेला, जय विहार नांगलोई, महावीर एंक्लेव टेलीफोन एक्सचेंज आदि घाटों पर आयोजित की जाएगी। दक्षिण, सेंट्रल, नार्थ व नई दिल्ली के घाटों पर सबसे ज्यादा श्रृद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

No comments:

Powered by Blogger.