फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नई कीमतें petrol-price-up-by-89-paise-and-diesel-by-86-paise-per-litre
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनियों ने हर महीने की 1 और 15 तारीख को मूल्य में संशोधन करने की परंपरा को दरकिनार करते हुए 5 और 6 नवंबर की दरम्यानी रात से पेट्रोल ओर डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर दी।
इंडियन आयल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 89 पैसे जबकि डीजल के दाम में प्रति लीटर 86 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसमें राज्यों में लगने वाले कर शामिल नहीं हैं।
सितंबर से पेट्रोल की कीमत में यह छठी वृद्धि है। जबकि डीजल की कीमत में एक महीने में यह तीसरी बार वृद्धि है। वैट लगाकर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56.41 रुपये प्रति लीटर होगी।

'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: