पाकिस्तान के पुलिसवाले ने किया विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज, लोगों ने दिए ये रिएक्शन pakistan policeman proposing will you marry me
विराट कोहली के चाहने वाले कम नहीं है. लड़कियां जहां उनके स्टाइल से लेकर खेल तक की दीवानी हैं तो वहीं लड़कों को भी ये एग्रेसिव प्लेयर पसंद है.
नई दिल्ली: विराट कोहली के चाहने वाले कम नहीं है. लड़कियां जहां उनके स्टाइल से लेकर खेल तक की दीवानी हैं तो वहीं लड़कों को भी ये एग्रेसिव प्लेयर पसंद है. गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ उनका रिश्ता भी सभी को पता है बावजूद इसके दुनियाभर से लड़कियां उन्हें प्रपोज करती रहती है. लेकिन ये शायद पहली बार है जब किसी पुरुष ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. ये पुलिसकर्मी पाकिस्तान के लाहौर का बताया जा रहा है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पाकिस्तान में करीब आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटा. पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच तीन टी-20 मैच खेले गए. इसमें से आखिरी मैच 15 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान खास बात ये रही कि भारत के किसी भी खिलाड़ी के वर्ल्ड इलेवन में न होने के बाद भी स्टेडियम में पाक क्रिकेट प्रेमी धोनी और विराट के नाम के पोस्टर थामे दिखे. लेकिन एक पोस्टर ऐसा था जिसने सबको आकर्षित किया और कुछ ही समय में इस पोस्टर और उसे लिए शख्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, इस फोटो में लाहौर का एक पुलिसकर्मी पोस्टर लिए खड़ा है. जिस पर लिखा है कोहली मैरी मी! (कोहली मुझसे शादी कीजिए!). इस तरह के पोस्टर वैसे तो कई बार देखे गए हैं, लेकिन पहली बार किसी पुरुष के हाथ में ऐसा पोस्टर दिखा तो लोग उसे शेयर और कमेंट करने से रुके नहीं.
लोगों ने प्रपोजल पर दिए ये रिएक्शन
हालांकि, ये सामने नहीं आया है कि ये पोस्टर पुलिसकर्मी का ही है या उन्होंने किसी और का पोस्टर पकड़ा हुआ है. कुछ यूजर्स का मानना है कि किसी ने शरारत करते हुए ये पोस्टर पुलिसवाले को दिया और फिर उसका फोटो ले लिया.





'Irrfan Khan ने मुंबई के हॉस्पिटल में तोड़ा दम, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
घर में हैं कोरोना मरीज तो इन 7 तरीकों से रखें उनका ख्याल corona safety tips
इस चीज से ज्यादा देर नहीं लड़ पाता कोरोना, हर वक्त रखें अपने साथ corona safety tips
जानिए Lockdown के दौरान क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे
Railway के 64 हजार पदों के लिए परीक्षा दी है तो फिर आ गई बड़ी खुशखबरी
No comments: