Header Ads

ताज़ा खबर
recent

Happy New Year 2018: देश-दुनिया में नए साल का जोरदार स्वागत, तस्वीरों में एन्जॉय करें जश्न के पल celebrations



पूरी दुनिया में नए साल का जश्न जारी है. सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में साल 2018 की शुरुआत हुई. इस मौके पर यहां जबरदस्त आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड के खूबसूरत शहर ऑकलैंड के स्काई टावर का बेहद शानदार नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित ओपेरा हाउस में आतिशबाजी और रोशनी का अद्भूत नजारा देखने को मिला. भारत की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में लोग भारी संख्या में जुटे और नए साल का स्वागत किया. घर बैठे देखें भारत सहित दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों ने कैसे मनाया नए साल का जश्न.




न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के स्काई टावर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जुटी. यहां विदेशी लोग भी नए साल का सेलिब्रेशन देखने पहुंचे. तस्वीर साभार: ट्विटर



ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित हार्बर टॉवर के पास कुछ इस अंदाज में साल 2018 का स्वागत किया गया. तस्वीर साभार:  AP/PTI




चीन के ज़ाओज़ुआंग में 2018 के स्वागत में रोशनी का शानदार नजारा देखने को मिला. तस्वीर साभार:  Xinhua/Guo Xulei




इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में नए साल के मौके पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. तस्वीर साभार:  Reuters




उड़ीसा के पुरी में कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत की आकृति बनाकर साल 2018 का स्वागत किया.





पंजाब के अमृतसर में लड़कियां नए साल आने की खुशी में कुछ इस अंदाज में सजी-धजी दिखीं. तस्वीर साभार:  IANS




उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में लोगों ने साल के आखिरी सूर्यास्त पर कुछ इस अंदाज में Goodbye कहा. तस्वीर साभार: PTI




उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लड़कियों ने शरीर पर रंग-बिरंगी आकृति बनाकर नए साल का जश्न मनाया. तस्वीर साभार: PTI




ऑस्ट्रेलिया के हार्बर प्वाइंट पर साल 2018 के स्वागत में जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली. तस्वीर साभार:  Xinhua/Guo Xulei




हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लड़कियों ने कैंडल जलाकर नए साल का स्वागत किया. तस्वीर साभार: PTI




केरल के कोच्चि में नए साल के स्वागत में कुछ इस अंदाज में नए साल का स्वागत किया गया. तस्वीर साभार: PTI




भारत की राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में नए साल के जश्न में डूबे लोग. तस्वीर साभार: PTI




नए साल के स्वागत में दिल्ली के कनॉट प्लेस की सजावट देखते ही बन रही थी. तस्वीर साभार: PTI

No comments:

Powered by Blogger.